"ढूंढे छुपा खज़ाना कोई हीरा - नग या अस्त्र
इन्ही खोजो का खेल है यह नक्षत्र"
नक्षत्र खेल ख़ज़ाने की खोज है जिसमे भिन्न भिन्न जगहों पर कुछ चिन्न्हो की मदद से आपको ख़ज़ाने तक पहुंचना होगा l यह खेल समूह में खेला जायगा l समूह में 3 लोग ही होने चाहिए l किसी भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे
जिस तरह व्यक्ति जीवन में उत्साह, आत्मविश्वास, बौद्धिक कुशलता और दूसरे के सहयोग द्वारा हर एक चुनौती से लड़ कर आगे बढ़ता हैँ, उसी प्रकार इस प्रतियोगिता में भी हर एक पहेली को सुलझाते हुए जीत की ओर बढ़ना है l किसी भी महाविधालय के छात्र छात्राये अपने समूह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं l भाग लेने हेतु पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं, जिसके लिए पंजीयन लिंक दिया जायेगा l
यह प्रतियोगिता केवल एक ही चरण में होगी l
नियम :
• पहली पहेली प्रतिभागियों को कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाएगी l
• हर पहेली सुलझाने पर प्रतिभागी अगली पहेली तक पहुंचेगा, जहाँ `पहले आओ पहले पाओ´ नियम लागू होगा अर्थात बढ़ती पहेली के साथ प्रतिभागियों की संख्या कम होती जाएगी l
• अंततः सारी पहेली सुलझाने वाला समूह विजेता होगा l
• समहू में अधिक से अधिक 3 लोग होंगे l
• एक भी पहेली छोड़ कर आगे बढ़ने वाले समूह को तुरंत प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा l
• किसी भी समूह को गलत माध्यम से आगे बढ़ता पाए जाने पर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा l
• कोई भी समस्या आने पर या किसी भी नियम का उलंघन होने पर आयोजक द्वारा दिया गया निर्णय आखिरी होगा l