“विचारो का यह है समागम,शब्दो का संयोजन राग
नव कवियों की रचना लाया कवि सम्मलेन का यह बाग”
समाज में एक नयी चेतना जागृत करने के लिए, आमजन को वास्तविक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए, समाज में मानवीय गुणों को प्रतिष्ठित करने के लिए और हिंदी को सुदृढ़ करने के लिए राजीव गाँधी प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय में ‘नव युवा कवि सम्मेलन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
नयी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उभरते कवियों को अपनी कविताओं के प्रस्तुतीकरण, आत्मसंतोष पाने, विश्वास तथा उत्साह अर्जन के साथ ही अन्य कवियों की रचनाओं, प्रशंसा, आचना और तुलना से अपनी कविता में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहन एवं अवसर प्रदान करना रहेगा।
प्रथम चरण में हर प्रतिभागी को अपनी 1 सर्वश्रष्ठ कविता ई-मेल द्वारा shankhnaad2018@gmail.com पर भेजनी होगी तत पश्चात् निर्णायक समिति द्वारा चयनित कवियों को द्वितीय चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कविता भेजने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है।
द्वितीय चरण में सभी चयनित कवियों को काव्यपाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा तत पश्चात शीर्ष 2 कवि निर्णायक मण्डली द्वारा चुने जाएँगे जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रदेश के प्रख्यात कवियों के साथ काव्य संगोष्ठी में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
अंतिम चरण
अंतिम चरण में कवियों द्वारा संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में कविता पाठ किया जाएगा।प्रत्येक कवि को प्रोत्साहन स्वरूप एक प्रशस्तिपत्र एवं निश्चित सम्मान राशि एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किये जाएंगे।