“चलो करे भारत का दर्शन , जाने अपना आज और कल ,
प्रश्नोत्तरी का मंच नहीं , ये ज्ञान की धारा है निश्चल।“
‘ आर्यावर्त मीमांसा’ एक प्रश्नमंच प्रतियोगिता है।यह प्रश्नमंच न सिर्फ सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों पर आधारित होगा अपितु भारत के गौरवपूर्ण इतिहास, प्राचीनकाल में भारत, विज्ञान एवं खेल जगत में भारत की उपलब्धियाँ, भारत के महापुरुष आदि विषयों का भी समावेश करेगा। भारत यात्रा में पूछे गये प्रश्न, भारत की संस्कृति को गौरवान्वित करने एवं भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति कराने में सक्षम होंगे।
प्रतियोगिता में तीन चरण होंगे। भारत के किसी भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ इसमें भाग ले सकेंगे। भाग लेने हेतु पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, जिसके लिए पंजीयन लिंक दिया जाएगा।
प्रथम चरण
इस चरण में सभी प्रतिभागी दो-दो के दलों में एक लिखित परीक्षा देंगे जिसमे 20 वस्तुनिष्ठ प्रशन होंगे जिसमे उत्तरों क विकल्प दिए जायँगे और 5 प्रशन ऐसे होंगे जिसका उत्तर एक पंक्ति में दिया जा सके ।
द्वितीय चरण
द्वितीय चरण में अंकों के आधार पर दस दलों का चयन किया जाएगा। यह एक तीव्र गति प्रश्नोत्तरी चरण होगा । इसमें प्रत्येक दल से एक मिनट में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंकों के आधार पर अगले चरण के लिए 8 दलों का चयन किया जाएगा।
तृतीय चरण
यह प्रतियोगिता का अंतिम एवं महत्त्वपूर्ण चरण होगा। इस चरण में द्वितीय चरण से चयनित दलों से दृश्य-श्रव्य प्रश्नों से लेकर सभी तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे । तृतीया चरण में जगह बनाने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ईनाम राशि दी जायेगी।